प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को विपक्ष ने अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री प्रसार भारती का दुरुपयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है, ‘मन की बात कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री प्रसार भारती एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। यदि प्रसार भारती प्रधानमंत्री को इस तरह समय दे रहा है तो विपक्षी दलों को भी इस पर बराबर का समय दिए जाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि प्रसार भारती सरकार का अंग नहीं है बल्कि यह पब्लिक ब्रॉडकास्टर है और सरकार इसे एक टूल की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकती है।