अविनाश कुमार //
ये कौन पत्रकार है, ये कौन पत्रकार
जिसका पथ है त्याग का ,
सत्य का परमार्थ का,
पीर परमहंस सा,
जो आता है नजर,
भोग -विलास लालसा का
जो करता बहिष्कार है
ये कौन पत्रकार है, ये कौन पत्रकार।
खबरें परखना, खबरें संजोना
राष्ट्रहित और जनहित में,
खुद को डुबोना
अन्याय का प्रतिरोध वह,
सत्य संधान की कला,
नव रचना के सन्देश का अग्रदूत
वह साहित्यकार, ईमानदार है।
ये कौन पत्रकार है, ये कौन पत्रकार।