भोपाल / भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का शुक्रवार, 12 नवम्बर को निधन हो गया। लाघभाग 70 वर्ष के श्री शास्त्री का सुबह करीब 9:30 बजे निधन हुआ।
वे देश के जाने-माने कलमकारों में से एक थे। उन्होंने देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में कलमकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। चार साल पूर्व दैनिक भास्कर समाचार पत्र से सेवानिवृत्त हुए थे। तब से "the beurocret world " पत्रिका का संपादन कर रहे थे।