पटना/ मगध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (मूटा) के पूर्व महासचिव और शिक्षक नेता हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यदेव नारायण शर्मा ने बिहार में अंगीभूत महाविद्यालय के जनक और शिक्षक आंदोलन के मूर्धन्य कर्णधार पूर्व विधान पार्षद प्रो. अरूण कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में प्रो. सत्य देव नारायण शर्मा ने कहा है कि प्रो. अरूण कुमार अति सौम्य व्यक्तित्व के स्वामी, उच्च विचारों के पालक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षक थे। उन्होंने इनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।