राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार थे ब्रजेश
समस्तीपुर/ समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सलखन्नी गाँव मे आज देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की गोली मारकर हत्या कर दी।
जिले के विभूतिपुर प्रखंड के राष्र्टीय सहारा के पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश आज शाम जिले के सलखन्नी गाँव स्थित अपने बड़े भाई और माकपा नेता श्याम किशोर कमल के ईट भठ्ठा पर थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को लेकर जिले के सलखन्नी समेत आसपास के क्षेत्रों मे लोगों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है.