नयी दिल्ली/साकिब ज़िया। वरिष्ठ पत्रकार एवं गाँधीवादी बाबू लाल दोषी की पुस्तक ‘ऐ दिल्ली तुझे सलाम’ का कल यहाँ विमोचन हुआ।
पुस्तक का विमोचन सनातन संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष जगजीवन बख्शी ने किया। श्री बख्शी ने इस मौके पर लेखक श्री दोषी के प्रयासों एवं योगदानों की सराहना की। उन्होंने बताया कि श्री दोषी अबतक 15 किताबें लिख चुके हैं तथा पिछले 34 साल से एक समाचार पत्र प्रकाशित कर रहे हैं।
श्री बख्शी ने कहा कि इस पुस्तक में दिल्ली के अतीत और वर्तमान का जिक्र है तथा शहर में जीवनयापन की बिगड़ती परिस्थितियों का वर्णन है। इसमें उन दिक्कतों पर भी टिप्पणी की गयी है जिनका सामना दिल्ली कर रही है।
इस मौके पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कई प्रसिद्ध कवियों ने काव्यपाठ किया।