मनीष व विकाश यूजीसी नेट
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग में अध्ययनरत पीएचडी शोधार्थी शोभित सुमन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परीक्षा जेआरएफ तथा शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता एवं एमजेएमसी के छात्र विकाश कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से यूजीसी की नेट परीक्षा उतीर्ण की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उतीर्ण होने वाले तीनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही विभागाध्यक्ष सहित विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी सराहना भी की ।
जेआरएफ उत्तीर्ण शोधार्थी शोभित सुमन विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा के निर्देशन में 'अटल बिहारी वाजपेयी की पत्रकारिता में राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना का अध्ययन' विषय पर शोध कर रहें हैं। शोभित सुमन आईसीसीएसआर डॉक्टोरल फेलोशिप भी प्राप्त है। वहीं नेट उतीर्ण शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। साथ ही परास्नातक के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र विकाश कुमार ने नेट क्वालीफाई की है। मनीष कुमार गुप्ता और विकाश कुमार दूसरी बार यूजीसी नेट क्वालीफाई किए है।
विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा की जेआरएफ और नेट में सफल विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत और विभाग के सभी प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का यह परिणाम है। विभाग सहित पूरा विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। सफल विद्यार्थियों के इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने तीनों सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीएसआईसीटी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विकास पारीक एवं विभाग के प्राध्यापक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के तथा डॉ. उमा यादव ने छात्रों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों, अधिकारियों शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी सफल छात्रों को बधाई दी है।