छतरपुर/ प्रदेश हेडलाइन्स जो कि छतरपुर जिले से मप्र एवं उप्र में प्रसारित सप्ताहिक समाचार पत्र है के सम्पादक नीलेश दुबे द्वारा मधुर मिश्रा (एडवोकेट) की अनुशंसा पर विनोद मिश्रा को ब्यूरो चीफ पद पर नियुक्त किया गया हैं।
विनोद मिश्रा जो कि विगत 4 वर्षों से पेप्टेक सिटी न्यूज चैनल में रिपोर्टर एवं प्रोग्रामर ’’मुद्दे की बात’’ एवं ’’रोजगार समाचार’’ के प्रोग्राम देते आ रहे हैं उनके पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए प्रदेश हेडलाइन्स का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया है।
यादव, शिवेन्द्र, लोकेश, राकेश रिछारिया, नरेन्द्र सिंह परमार, कमलेश घोष, सुनील उपाध्यय, जे.के. आशू, मनीष खरे,, सचिन अग्रवाल, अजय यादव, संजय खरे,पवन राजावत,रवि गुप्ता, सुबोध त्रिपाठी, सोनू तिवारी, संदीप सोनी, आशुतोष, विनोद पटेल, आशीष उपाध्यय, अतुल राय, सोनू सोनी, मुरसलीन, वसीम, ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया द्वारा विनोद मिश्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई है।