सिलसिला सा बनता दिख रहा
उर्मिलेश / ये लो जी, एक और मीडिया संस्थान पर छापेमारी! यह लखनऊ(यूपी) स्थित एक चर्चित चैनल है: भारत समाचार चैनल. इसके संपादक के घर और दफ़्तर पर छापेमारी की खबर आ रही है! यह क्षेत्रीय चैनल कोरोना की तबाही और सरकारी लापरवाही से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई जनविरोधी नीतियों की आलोचना करता रहा है.
सिलसिला सा बनता दिख रहा है: न्यूजक्लिक, दैनिक भास्कर और भारत समाचार चैनल!