पटना पुस्तक मेला परिसर में लोकार्पण समारोह, दोपहर बाद 3 बजे
पटना। वरिष्ठ पत्रकार और दूरदर्शन, पटना में समाचार संपादक संजय कुमार की सद्य: प्रकाशित पुस्तक "मीडिया: महिला, जाति और जुगाड़" का लोकार्पण 8 फ़रवरी को पटना पुस्तक मेला परिसर में प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर होगा। लोकार्पण बिहार संगीत नाट्य अकादमी के निदेशक अलोक धन्वा करेंगे। इस अवसर पर हिन्दुस्थान समाचार, पटना की प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती रजनी शंकर और जगजीवन राम संसादीय अध्ययन एवं शोध संस्थान के निदेशक श्री श्रीकांत मुख्य अथिति होंगे। दोपहर बाद 3 बजे लोकार्पण कार्यक्रम समारोह आयोजित है। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली ने किया है।