साकिब ज़िया / पटना :हिकमत फाउण्डेशन की ओर से "पीर मुहम्मद मूनिस पत्रकारिता पुरस्कार-2016"की घोषणा कर दी गई है। पुरस्कार के लिए फाउण्डेशन की ओर से गठित निर्णायक मंडल ने एनडीटीवी के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार का चयन किया है।
निर्णायक मंडल के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत ने बताया कि चम्पारण क्षेत्र के मूल निवासी रवीश कुमार ने मौजूदा पत्रकारिता को अपनी स्वतंत्र विचारधारा और शानदार शैली से एक नया आयाम दिया है। उन्होंने अपनी पत्रकारिता से चम्पारण का गौरव भी बढ़ाया है। उनको सम्मानित करने से इस पुरस्कार का उद्देश्य सार्थक होगा।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष सैयद गुलरेज़ होदा ने निर्णायक मंडल के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे चम्पारण के लोगों का उत्साहवर्धन होगा। यह पुरस्कार आगामी 17 अप्रैल 2016 को बेतिया के एम.जे.के कॉलेज में हिकमत फाउण्डेशन की ओर से आयोजित होने वाले पीर मुहम्मद मूनिस स्मृति व्याख्यान-सह-सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया जायेगा। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा सांसद हरिवंश और वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत भी शामिल होंगे।
हिकमत फाउण्डेशन एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जिसने पूरे चम्पारण क्षेत्र के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में पुरातात्विक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक विरासत के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया है।
साकिब ज़िया मीडियामोरचा के ब्यूरो प्रमुख है ।