Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

हिंदी पत्रकारों के लिए आजादी अवार्ड

आजादी पत्रकारिता पुरस्कारः एक परिचय

आजादी पत्रकारिता पुरस्कार, हिंदी संचार माध्यमों (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/रेडियो) में कार्यरत (पूर्णकालीन/अंशकालीन) अथवा किसी प्रकार (लेख/स्तंभ लेखन आदि) से जुड़े उदारवादी विचारधारा के समर्थक पत्रकारों को प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार है, जो अपने रिपोर्ट, लेख या स्तंभ के माध्यम से उदारवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हैं। यह पुरस्कार ऐसे पत्रकारों को सम्मानित करता है जिनके लेख/स्तंभ और रिपोर्ट आजादी के महत्व व आजादी को सीमित करने के खतरों से देशवासियों को आगाह कराते हैं। ऐसी स्टोरी/लेख/स्तंभ में केस स्टडीज, नीतिगत हस्तक्षेप या नीतियों से संबंधित चुनौतियां आदि विषय शामिल हो सकते हैं। इस प्रकार, आजादी पुरस्कार की अवधारणा न केवल ऐसे लोगों के प्रयासों को सम्मान प्रदान करने की है जो स्वतंत्र समाज की अवधारणा को फैलाने के कार्य में जुटे हुए हैं बल्कि इस क्षेत्र में स्वतंत्रता जैसे मुद्दे को उठाने के लिए उनको प्रोत्साहित करना और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के एक नेटवर्क को तैयार करना भी है। यह पुरस्कार एटलस इकोनॉमिक रिसर्च फाऊंडेशन व सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (सीसीएस) के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जाता है।

सेंटर फॉर सिविल सोसायटी व आजादी.मी के बारे में

सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी की स्थापना 15 अगस्त, 1997 को की गई थी। यह दिल्ली स्थित एक स्वतंत्र, लाभ न कमाने वाला, अनुसंधान और शैक्षणिक थिंक टैंक सेंटर है, जो नागरिक समाज को पुर्नजीवित करते हुए और राजनीतिक समाज की पुनर्रचना के द्वारा भारत के समस्त नागरिकों के लिए अवसर और समृद्धि बढ़ाने, जीवन की गुणवता में सुधार लाने के काम में लगा हुआ है। सीसीएस का उद्देश्य मुख्य नीतिगत मुद्दों विशेषकर सुशासन, जीविका और शिक्षा के क्षेत्र में बाजार आधारित समाधान और नवीनतापूर्ण सामाजिक समुदायिक संसाधन बनकर लोकनीति के जरिये सुधार लाना है। हम अनुसंधान कार्यक्रमों, सेमिनारों और प्रकाशनों के माध्यम से लोगों के विचारों, अभिमतों और विचार पद्धतियों में परिवर्तन लाने की कोशिश करते हैं। हम सीमित नियंत्रण, विधि सम्मत शासन, मुक्त व्यापार और व्यक्तिगत अधिकारों की हिमायती हैं। सीसीएस के कार्यों में कानून, स्वतंत्रता व आजीविका, समुदायों, बाजार व पर्यवारण, सुशासन व सबको शिक्षा की उपलब्धता के लिए शोध, वकालत और प्रचार प्रसार आदि शामिल है।

भारत में हिंदी की व्यापकता और इसकी प्रभावशीलता को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त 2009 को सीसीएस द्वारा एसोचैम भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत के पहले हिंदी उदारवादी वेबपोर्टल www.azadi.me का शुभारंभ किया गया। आजादी.मी वेबपोर्टल सीसीएस, एटलस ग्लोबल इनिशिएटिव व केटो इंस्टिट्यूट का एक संयुक्त पहल है। इस पोर्टल का उद्देश्य उदारवादी विचारधारा को आम जनता, नीति निर्माताओं व मीडिया के साथ प्रभावी माध्यम के द्वारा साझा करने का है।

एटलस इकोनॉमिक रिसर्च फाऊंडेशन

एटलस इकोनॉमिक रिसर्च फाऊंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है। यह 80 देशों के 400 से अधिक मुक्त बाजार संगठनों के वैश्विक नेटवर्क को स्वतंत्रता के अभिप्राय के तहत बढ़ावा देने विचारों और संसाधनों की आवश्यकता के आधार पर जोड़ने का कार्य कर रहा है। संगठन का उद्देश्य ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें वैश्विक स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रशिक्षित करना व सहयोग प्रदान करना है, जो प्रभावी स्वतंत्र संगठनों को ढूंढने व उनका विकास करने में सक्षम हों ताकि स्वतंत्र, समृद्ध और शांतिपूर्ण विश्व की स्थापना की जा सके।

पात्रता एवं शर्तें

  • पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए वे सभी पत्रकार अर्ह हैं जो हिंदी जनमाध्यमों (ब्लॉग्स को छोड़कर) में कार्यरत हैं अथवा किसी मीडिया संस्था विशेष से जुड़े बगैर फ्रीलांसिंग (स्वतंत्र पत्रकारिता) करते हैं। आवेदन की योग्यता केवल पूर्णकालिक पत्रकारों के लिए ही सीमित नहीं है।
  • आवेदन पत्र के साथ भेजे जाने वाले वे ही रिपोर्ट, आलेख अथवा स्तंभ स्वीकार किए जाएंगे जो निश्चित समय सीमा के भीतर किसी समाचार पत्र, पत्रिका, टीवी अथवा रेडियो पर प्रकाशित अथवा प्रसारित हो चुके हों। 
  • टीवी अथवा रेडियो में कार्यरत पत्रकारों के लिए भेजी गई रिपोर्टे के साथ रिपोर्ट की सीडी व रिपोर्ट की स्क्रिप्ट/ट्रांसक्रिप्ट की प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • पुरस्कार के लिए आवेदन के साथ भेज गए लेखों का वर्ष अक्टूबर 2012- सितंबर 2013 के बीच प्रकाशित/प्रसारित होना आवश्यक है।
  • प्रविष्टि भेजने के दौरान रिपोर्ट/लेख/स्तंभ के प्रकासित/प्रसारित करने वाली संस्था का नाम व प्रकाशन/प्रसारण की तिथि स्पष्ट तौर पर उल्लिखित होनी आवश्यक है।  
  • आवेदक द्वारा पुरस्कार के लिए स्वयं आवदेन करना आवश्यक है। संस्था द्वारा नामित पत्रकारों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रकाशित/प्रसारित लेख/रिपोर्ट/स्तंभ आदि के किसी संस्था द्वारा प्रायोजित अथवा फेलोशिप के तहत वित्तपोषित नहीं होना चाहिए। 
  • पुरस्कार की कुल धनराशि का वितरण विजेता (1,00,000 रुपए) व उपविजेताओं (50,000 रुपए प्रत्येक) के बीच किया जाएगा।
  • सीसीएस के कर्मचारी व उनके आश्रित/परिजन इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
  • निर्णायक मंडल, समिति के सदस्य व उनके आश्रित/परिजन इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं है। 
  • सीसीएस द्वारा कमीशंड, संपादित, प्रकाशित अथवा प्रायोजित लेख/रिपोर्ट/स्तंभ आदि पुरस्कार प्रक्रिया में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।

प्रविष्टियों के चयन का मापदंड

  • प्राप्त लेख/रिपोर्ट/स्तंभ का चयन लेख की गुणवता व मौलिकता पर आधारित होगा।
  • लेख/रिपोर्ट/स्तंभ के बाजार समर्थित व स्वतंत्र समाज को बढ़ावा देने वाले होने चाहिए।
  • लेख/रिपोर्ट/स्तंभ के प्रचारित/प्रसारित करने वाली संस्था की पहुंच (प्रसार संख्या/टीआरपी)।
  • लेख/रिपोर्ट/स्तंभ का प्रभाव, जैसे नीतियों में परिवर्तन/ व्यापक बहस का कारण अथवा आंदोलन/राय में परिवर्तन।

प्रक्रिया

  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए क्लिक करें http://azadi.me/awards2013/
  • पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2013 से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया दो महीने (15 नवंबर 2013) तक जारी रहेगी।
  • प्राप्त आवेदनों के पहले चरण के स्क्रीनिंग की प्रक्रिया मीडिया (विशेषकर हिंदी मीडिया) के कुछ प्रतिष्ठित लोगों की सदस्यता वाली कमेटी द्वारा किया जाएगा। कमेटी द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को छांटकर निर्णायक मंडल के पास प्रेषित किया जाएगा। तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा विजेता व उपविजेताओं का चयन किया जाएगा। 
  • चयनीत श्रेष्ठ 12 लेखों के पत्रकारों की सूचना सीसीएस व आजादी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सभी चयनीत प्रतिभागियों को एशिया लिबर्टी फोरम के दौरान पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान उनके ठहरने का प्रबंध आयोजकों द्वारा किया जाएगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • लेखों/कृतियों का प्रकाशन अक्टूबर 2012 से सितंबर 2013 के बीच होना चाहिए।
  • आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2013 से शुरू है।
  • आवेदन प्रक्रिया की अंतिम 15 नवंबर 2013 है। 
  • आजादी पुरस्कार समारोह का आयोजन 8 जनवरी 2014.

पंजीकरण

पुरस्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। टीवी/रेडियो में कार्यरत पत्रकारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद अपने ईमेल पते पर प्राप्त पावती सूचना (एकनॉलेजमेंट मैसेज) के साथ अपने कार्य की सीडी/डीवीडी व ट्रांसक्रिप्ट की हॉर्ड कॉपी 15 नवंबर 2013 तक सीसीएस के A-69, हौजखास, नई दिल्ली 110016 स्थित कार्यालय में जमा कराना होगा। प्रिंट माध्यम के आवेदकों को हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी कृतियों की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन ही जमा करा सकते हैं। 

विजेताओं की घोषणा हमारी वेबसाइट www.azadi.me व www.ccs.in पर व व्यक्तिगत ईमेल के द्वारा की जाएगी।

पुरस्कार समारोह

पुरस्कार समारोह का आयोजन 8 जनवरी 2014 को एएलएफ कार्यक्रम के पहले दिन के समापन के दौरान होगा। मीडिया जगत की एक प्रख्यात हस्ती द्वारा इस दौरान स्वतंत्रता, आजादी व मीडिया की भूमिका पर विचार प्रकट किया जाएगा, जिसके बाद 30 मिनट के प्रश्न-उत्तर का सत्र होगा।

दर्शकों के रूप में एएलएफ के प्रतिभागी, मीडिया संस्थानों के संपादक व पत्रकार मौजूद रहेंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: अविनाश चंद्रavinash@ccs.in | +91-99998 82477

 

 

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना