नयी दिल्ली/ सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज शाम संसद भवन में पत्रकारों से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा की और पत्रकारों से उनके कामकाज में दिक्कतों के बारे में पूछताछ करके उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये।
श्री जावड़ेकर ने संसद भवन के प्रथम तल पर गलियारे में समाचार एजेंसियों, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं पत्र सूचना ब्यूरो के कक्षों में जाकर सुविधाओं की जानकारी ली। श्री जावड़ेकर ने कुछ कक्षों में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने पर तुरंत ही लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को जानकारी देने और सेवा को सुचारु बनाने के निर्देश दिये।
सूचना प्रसारण मंत्री ने पत्रकारों से भी भेंट की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। कई पत्रकारों ने संसदीय रिपोर्टिंग को आसान बनाने के संबंध में कुछ सुझाव दिये, जिन पर श्री जावड़ेकर ने विचार करने का आश्वासन दिया।