योजना का कार्यान्वयन अंतिम चरण में
पटना/ देश में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए बिहार में इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस मुख्यालय और जिला स्तर पर साइबर सेल का गठन किया जा रहा है । बिहार विधानसभा में प्रभारी गृह मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने गृह विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कल कहा कि देश में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर इस पर काबू पाने के लिए राज्य में पुलिस मुख्यालय और जिलास्तर पर साइबर सेल का गठन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आधुनिक उपस्कर से लैश इस साइबर सेल में आधुनिक तकनीक से साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान किया जा सकेगा ।
श्री यादव ने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव ,नक्सल गतिविधि ,आर्थिक अपराध एवं संगठित अपराध पर निगरानी रखने के लिए विशेष शाखा का पुनर्गठन किया जा रहा है । इसके लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर विषयवार पटलों का गठन कर मानक कार्यप्रणाली बनायी जायेगी । उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्यान्वयन अंतिम चरण में है ।