नयी दिल्ली/ सरकार ने हिन्दी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के एक दिन के प्रसारण पर रोक लगाने के फैसले पर अमल को आज टाल दिया। उसपे यह बैन पठानकोट आतंकवादी हमले की कवरेज में निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने के आरोप पर लगाया गया था।
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव राय ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उनसे एनडीटीवी इंडिया के प्रसारण पर नौ नवम्बर को रोक लगाने के आदेश पर पुनर्विचार करने का अाग्रह किया, जिसके बाद सरकार ने फैसले पर अमल को फिलहाल टाल दिया।
प्रसारण पर रोक लगाने के फैसले पर अमल का यह आदेश सुप्रीम कोर्ट में इसपर सुनवाई से पहले ही आ गया। गौरतलब है कि आज ही एनडीटीवी इंडिया बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। एनडीटीवी इंडिया ने प्रसारण पर एक दिन की केंद्र सरकार की रोक के खिलाफ आज उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।