कोल्लम/ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मीडिया से सरकार और लोगों के बीच पुल के रूप में कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय मिलना चाहिए। केरल के कोल्लम प्रेस क्लब के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को नकारात्मकता की बजाय विकासोन्मुखी पत्रकारिता को महत्व देना चाहिए, क्योंकि आज देश अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मीडिया का परिदृश्य बड़ी तेजी से बदला है।
उपराष्ट्रपति ने कहा है कि अतीत में पत्रकारिता हर प्रकार की बुराई से लड़ने का मिशन थी, जो समाज के हित में काम करती थी। लेकिन आज इस उत्कृष्ट पेशे के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। आज समाचार और विचार मिलाने की परंपरा बन गई हैं। फर्जी खबरों के साथ सनसनीखेज़, पेड न्यूज और पक्षपातपूर्ण खबरें पत्रकारिता को बदनाम कर रही हैं। श्री नायडू ने कहा कि इन हालात में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।