प्रवक्ता डॉट कॉम के 8 वर्ष पूरे होने पर संगोष्ठी
दिल्ली/ प्रवक्ता डॉट कॉम के सफलतम आठ साल पूरे होने पर नई दिल्ली के स्पीकर हॉल, कांस्टिट्यूशन क्लब में 19 नवंबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर होने वाली इस संगोष्ठी की अध्यक्षता आईआईएमसी के महानिदेशक के.जी.सुरेश करेंगे ।
शनिवार को शाम साढ़े चार बजे होने वाले इस सेमीनार में प्रख्यात स्तंभकार शंकर शरण, एम.यू.जे. (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी, सुप्रसिद्ध पटकथा लेखिका अद्वैता काला एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री अनंत विजय अपने बहुमूल्य विचार रखेंगे। सेमीनार का संचालन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के स.प्राध्यापक डॉ. सौरभ मालवीय करेंगे। प्रवक्ता डॉट कॉम के संपादक संजीव सिन्हा एवं प्रबंध संपादक भारत भूषण ने यह जानकारी दी।