नयी दिल्ली/ भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता- 2018 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। द हिन्दू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार एन. राम को प्रतिष्ठित श्रेणी के ‘राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार’ के लिए चयनित किया गया है।
पुरस्कारों का चयन परिषद की एक जूरी ने किया जिसके संयोजक अमर देवलापल्ली थे। परिषद के सदस्य यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया के संपादक अशोक उपाध्याय, डॉ. बलदेव राज गुप्ता, श्री कमल नयन नारंग, श्री राकेश शर्मा, सैयद राज हुसेन रिजवी, श्री प्रवत दास और प्रो. सुश्री सुषमा यादव जूरी में शामिल थे। इसके अलावा गुवाहाटी विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अंकुरम दत्ता जूरी के सहयोगी सदस्य थे। चयनित शख्सियतों को 16 नवंबर को राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
देशबन्धु, भोपाल की मुख्य संवाददाता सुश्री रूबी सरकार और दैनिक पुधारी, रत्नागिरि के श्री राजेश परशुराम को ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ श्रेणी के पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से चुना गया है। उन्हें अपने ‘फोटो ईटी मिले, तो औरतों ने दिखाया जौहर’ और जागर सैलुरिद्दलनिकलिया लेख के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।