पटना/ बिहार में मीडिया कोरोना पीड़ित, उसके माता-पिता अथवा परिजन या उसका इलाज करने वाले चिकित्सक या मेडिकल स्टाफ से साक्षात्कार नहीं ले सकती।
बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान सचिव संजय कुमार के नाम से आज एक आदेश जारी किया है। आदेश पत्र में भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व के आदेश के आलोक में कहा गया है कि कोरोना पीड़ित मरीजों- परिजनों की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी पहचान गोपनीय रखी जानी है । कोई मीडिया कोरोना वायरस से पीड़ित का नाम, उसका पता, उसके रिश्तेदार का नाम उजागर नहीं न कर सकती । अतः मीडिया कोरोना पीड़ित, उसके माता-पिता अथवा परिजन या उसका इलाज करने वाले चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ से साक्षात्कार नहीं ले।