मकसद बिहारी लेखकों को पाठक उपलब्ध कराना
‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ आज से ऑनलाइन बुक प्रोमोशनल कंपेन शुरू कर रहा है। यह सुविधा बिहार के लेखकों की हिंदी में प्रकाशित पुस्तकों के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। इसका मकसद बिहारी लेखकों को पाठक उपलब्ध कराना है। इसकी पहली कड़ी के रूप में मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ के अब तक प्रकाशित सभी पंद्रह अंकों को बुक फारमेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत 250 रुपये निर्धारित है। घर पहुंचाने पर 350 रुपये का भुगतान देय होगा।
पत्रिका के संपादक ‘वीरेंद्र यादव ने बताया कि 129 पन्ने की इस पुस्तक में पिछले एक साल की राजनीतिक घटनाओं पर बेबाक विश्लेषण के साथ विधायकों व विधान पार्षदों का जातिवार विवरण, विधान सभा में विधायकों की जातिवार संख्या के साथ 1952 से 2015 तक के सभी 16 विधान सभाओं चुनावों का पार्टीवार परिणाम का विवरण संकलित किया गया है। पटना के मीडिया में पत्रकारों की जातिवार उपस्थिति पर भी रिपोर्ट है। यह पुस्तक बिहार की राजनीतिक घटनाओं को निष्पक्ष रूप से समझने का समग्र दस्तावेज है।
उन्होंने बिहार के उन सभी लेखकों को इस अभियान में शामिल होने को आमंत्रित किया है, जो स्वयं के खर्चे पर पुस्तक छपवाते हैं। वे ‘बीवाईएन ऑनलाइन बुक प्रोमोशनल कंपेन’ से सहयोग ले सकते हैं। बिहारी लेखकों और पाठकों के बीच एक बड़ा मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि संवाद का नया सिलसिला शुरू हो सके। इसी कोशिश की शुरुआत आज से की जा रही है।