पटना/ प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की एक इंक्वायरी कमिटी कल से दो दिनों तक पटना में विभिन्न मुद्दों की जाँच करेगी.
प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की इंक्वायरी कमिटी पटना आ रही है. यहां वह विभिन्न अखबारों से संबंधित मामलों की जांच करेगी. न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में यह कमिटी 8 और 9 जुलाई को प्रेस की अभिव्यक्ति और पत्रकारिता एथिक्स उल्लंघन के 41 मामलों की जांच करेगी. यह शिकायतें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्य से जुड़े हैं. समिति 8 और 9 जुलाई को पटना के होटल चाणक्य के उत्सव हॉल में शिकायतों की सुनवाई करेगी.
मामलों की सूची - संलग्न है (सूची पर क्लिक करें )