सुनवाई में बिहार सरकार की हुई खिचाई
कोलकाता / बिहार में पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या, सत्ता संपोषित आपराधिक हमले / पुलिस / प्रशासनिक उत्पीड़न के खिलाफ बिहार प्रेस मेंस यूनियन द्वारा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पी० सी० आई०) में दायर शिकायतों की तीसरी सुनवाई 7 फरवरी 2017 को कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में हुई | यूनियन की ओर से इसके प्रदेश अध्यक्ष एवं वरीय पत्रकार एस० एन० श्याम और महासचिव तथा हिन्दी मासिक जन प्रहरी टाइम्स के प्रधान संपादक सुधांशु कुमार सतीश ने भाग लिया | काउंसिल ने बिहार के डी० जी० पी० /चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी को नोटिस दिया था | लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी इस सुनवाई में हाजिर नही हुए | पी० सी० आई० की इंकवायरी कमिटी के तमाम सदस्यो ने बिहार सरकार पर जमकर गुस्से का इजहार किया | काउंसिल के चेयरमैन न्यायमूर्ति चन्द्र्मौली प्रसाद ने बिहार पुलिस के डी० जी० पी० को सशरीर हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया है |