सीवान। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने आज बिहार में सीवान की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया । अदालत ने लड्डन को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया ।
सीवान जिला स्थित एक राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड का आरोपी लड्डन मियां ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण किया। कुछ दिन पहले ही हत्या से जुड़े पाँच आरोपित शूटर भी गिरफ्तार किए गए थे।