पंचायत मंत्री श्री भार्गव, गृह मंत्री श्री सिंह विशेष रूप से और प्रदेश स्तर के प्रख्यात पत्रकार मौजूद रहेंगे
संतोष गंगेले /सागर। राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद दिल्ली के बैनर तले संभागीय मुख्यालय में 31 जनवरी दिन मंगलवार को पत्रकारों का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय रवीन्द्र भवन में होने वाले इस प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश स्तर के प्रख्यात पत्रकार मौजूद रहेंगे, जो पत्रकारिता विषय पर अपने व्याख्यानों से मार्गदर्शन करेंगे। इस सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद राष्ट्रीय मंत्री सुनील जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों, प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा समाज चिंतक, साहित्यकार एवं विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी आयोजन को संबोधित करेंगे। दो सत्रों में चलने वाले सम्मेलन को लेकर मुख्य अतिथि गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शाम 4 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव समापन के मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, पूर्व विधायक सुनील जैन, समाज सेवी मीना पिंपलापुरे, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, श्रीमति निधि जैन, विधायक शैलेन्द्र जैन, हरवंश सिंह राठौर, प्रदीप लारिया, महेश राय, पारूल साहू केशरी, हर्ष यादव, महापौर अभय दरे, सपा प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव, जन न्याय दल राष्टÑीय अध्यक्ष बृज बिहारी चौरसिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव बृजेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी, सुदेश तिवारी, वरिष्ठ फोटो ग्राफर संजीव गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी शामिल होंगे। विशेष आमंत्रित अतिथियों में कमिश्नर डा. मनोहर अगनानी, आईजी सतीश सक्सेना, आईजी सेनानी आईपी कुलश्रेष्ठ, कलेक्टर विकास नरवाल, एसपी सचिन अतुलकर, आयुक्त नगर निगम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सक्सेना, संभागीय अध्यक्ष राजेश इटौरिया, जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी भी मौजूद रहेंगे।