पटना। वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक हिंदुस्तान पटना के संपादकीय विभाग को वर्षों अपनी सेवा दे चुके सुनील गौतम नहीं रहे । सड़क हादसे में आज शाम उनकी मौत हो गयी ।
एक समारोह से लौटने के क्रम में दिनारा -पटना मार्ग पर सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। प्राप्त खबर के अनुसार एक समारोह में शामिल हो कर बाइक से लौट रहे थे और आरा से पहले सड़क के किनारे खड़े थे तभी एक वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी ।
मीडियामोरचा परिवार की ओर से उन्हे श्रद्धांजलि ।