नयी दिल्ली/ सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के सर्वोच्च संगठन प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में जयशंकर पैनल ने जीत दर्ज की है। संगठन के द्विवार्षिक चुनाव के नतीजों की घोषणा वोटों की गिनती के बाद कल चुनाव अधिकारी अशोक टुटेजा, अरुण केसरी और श्री कृष्णा ने की। श्री जयशंकर गुप्ता प्रेस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए जबकि श्री शिशिर सोनी उपाध्यक्ष और श्री सी के नायक को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद के लिए श्री आनंद मिश्र और कोषाध्यक्ष के लिए श्री जे सी वर्मा का निर्वाचन किया गया।
प्रेस एसोसिएशन का गठन 1966 में पत्रकारों और केंद्र सरकार के बीच बेहतर संवाद के लिए किया गया था।