माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय
भोपाल / वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक के जी सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के 7 सितंबर को जारी एक आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष के नाते राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर प्रोफेसर सुरेश की नियुक्ति की है।
के जी सुरेश इस समय पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय, देहरादून के स्कूल ऑफ मॉडर्न मीडिया के डीन के रूप में सेवारत हैं। इससे पहले वह आईआईएमसी के महानिदेशक रहे है और दूरदर्शन न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक भी रह चुके हैं।