इंडिया टुडे के 'सर्वश्रेष्ठ कॉलेज सर्वेक्षण' में प्रथम स्थान पर
नई दिल्ली/ देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के 'बेस्ट कॉलेज सर्वे' में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुना गया है। . इससे पहले 'द वीक-हंसा रिसर्च' सर्वे में भी आईआईएमसी को मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में देश का नंबर 1 कॉलेज बताया गया था।
आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा, "आईआईएमसी परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, श्री अनुराग ठाकुर और आईआईएमसी के अध्यक्ष, श्री अपूर्व चंद्रा के मार्गदर्शन और समर्थन से, संस्थान शैक्षणिक गुणवत्ता के मानक स्थापित करने में सफल रहा है।" उन्होंने कहा कि, 'आईआईएमसी के सभी पूर्व महानिदेशकों, प्रोफेसरों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण हम लगातार कई वर्षों से प्रथम स्थान पर हैं।'
प्रो.द्विवेदी के मुताबिक डिजिटल मीडिया और मीडिया कन्वर्जेंस समय की मांग है। आईआईएमसी ने मीडिया शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। हमने मीडिया क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रमों को लगातार अद्यतन किया है। यही कारण है कि आईआईएमसी के पूर्व छात्र आज न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मीडिया, सूचना एवं संचार संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका में हैं।
प्रो.द्विवेदी ने कहा कि छात्रों की सफलता ही किसी संस्थान की सफलता होती है। हम अपने छात्रों को हर वह अवसर प्रदान कर रहे हैं, जो उनके विकास के लिए आवश्यक है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र दुनिया के सबसे सफल लोगों के साथ संवाद करने में सक्षम हों। हमारा लक्ष्य संचार की दुनिया में 'वैश्विक नेता' बनाना है।
आईआईएमसी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है। आईआईएमसी विज्ञापन और जनसंपर्क के अलावा विभिन्न भाषाओं में प्रिंट पत्रकारिता, रेडियो और टीवी पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान करता है।