रांची/ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को वरीय पत्रकार रवि प्रकाश के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए। श्री सोरन ने झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज वरीय पत्रकार रवि प्रकाश के बेहतर इलाज के लिए उनके पुत्र प्रतीक को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार के पुत्र से उनके स्वास्थ्य और चल रहे इलाज़ की पूरी जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पत्रकार श्री प्रकाश का टीएमएच, मुम्बई में इलाज चल रहा है ।