नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इण्डिया की बिहार शाखा के पटना कार्यालय में आयोजित शोक सभा में दी गयी श्रद्धांजली
पटना । वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र कुमार संसार को अलविदा कह गये. नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इण्डिया की बिहार शाखा के पटना कार्यालय में उनके निधन पर शोक सभा हुयी, जिसमें दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गयी.
अमरेन्द्र कुमार ने सासाराम जैसी छोटी जगह से जनविक्रांत नामक साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया, जिसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद जी ने किया था.
उन्होने UNI एवं AIR के लिए रोहतास जिला से वर्षों समाचार प्रेषण किया. 1984 में आप पटना में आज हिन्दी दैनिक के सम्पादकीय से जुड़े, 1990 में राष्ट्रिय सहारा दिल्ली से जुड़ गये. सेवानिवृति के बाद आपने कई पुस्तकें लिखीं, सम्पादन किया.
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इण्डिया की बिहार शाखा के वरीय उपाध्यक्ष ददन पाण्डेय की अध्यक्षता में हुयी बैठक में यूनियन के महासचिव राकेश प्रवीर,उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी,सचिव विजय कृष्ण अग्रवाल व देवेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश अनुपम सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व शिक्षाविद मौजूद थे.(विजय कृष्ण अग्रवाल के फेसबूक वाल से )