प्रेस परिषद के मौजूदा सदस्य थे श्री दास
नयी दिल्ली/ भारतीय प्रेस परिषद ने अपने मौजूदा सदस्य पर्वत कुमार दास के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया। परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय प्रेस परिषद अपने सदस्य पर्वत कुमार दास के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताती है। परिषद से इनका विशेष नाता रहा है। मौजूदा एवं पिछले कार्यकाल के दौरान उनके बहुमूल्य विचारों एवं सुझावों से परिषद के कामकाज में व्यापक सुधार हुआ है।”
परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सी के प्रसाद ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है, “ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह अपूरणीय क्षति सहने की ताकत प्रदान करें।