पटना। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार डा. लक्ष्मीकांत सजल पटना मेडिकल कालेज और अस्पताल पीएमसीएच के आई सी यू में जीवन ओर मौत से संघर्ष कर रहे है। डा. सजल की छोटी आंत संक्रमण के कारण हटा दी गई है। उनके छोटे भाई रजनीकांत चौधरी ने बताया कि दस दिन पहले उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले वो कोमा में चले गए थे। उन्होंने बताया कि अब वे कोमा से तो बाहर हैं, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पटना स्थित कई पत्रों में अपना योगदान दे चुके पत्रकार सजल पटना स्थित गर्दनीबाग स्कूल में मैथिली के शिक्षक भी हैं। फिलहाल वे इसके साथ ही एक हिंदी दैनिक के लिए वे पत्रकारिता करते हैं। राज्य के पत्रकारों और संगठनों ने बिहार सरकार से उन्हें समुचित मदद देने की अपील की है।