मुख्यमंत्री, पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की
पटना/ उर्दू के जाने माने पत्रकार खुर्शीद हाशमी नहीं रहे। उर्दू दैनिक समाचार पत्र तासीर के कार्यकारी संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद हाशमी का रात लगभग 12 बजे देहांत हो गया. वह उर्दू समाचारपत्र के अतिरिक्त दूरदर्शन समाचार से भी जुड़े थे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उर्दू दैनिक समाचार पत्र तासीर के कार्यकारी संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद हाशमी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि खुर्शीद हाशमी साहब के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हू। उन्होंने कहा कि खुर्शीद हाशमी साहब ने अपनी लेखनी की बदौलत विशिष्ट पहचान बनायी थी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें। पटना के पत्रकारों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।