पायोनियर हिन्दी की संपादक थी उषा
नई दिल्ली/ वरिष्ठ पत्रकार और पायोनियर हिन्दी की संपादक उषा श्रीवास्तव नहीं रहीं। दिवंगत उषा जी को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि उनके निकटस्थ पत्रकार मित्रों से मिली सूचना के मुताबिक लीवर प्रत्यारोपण की शल्य चिकित्सा के बाद पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ थीं और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उषा श्रीवास्तव से मेरा परिचय बरसों पहले संसद भवन में हुआ था. वह बहुत भद्र महिला और मेहनती पत्रकार थीं. उनका असमय जाना बहुत दुखद है. संसद भवन, शास्त्री भवन या बाद के दिनों में मीडिया सेंटर में हम लोगों का यदा-कदा जब भी आमना-सामना होता, वह हमेशा मुस्कुराते हुए मिलतीं.
दिवंगत उषा जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि और उनके परिवार के प्रति शोक-संवेदना.