नई दिल्ली/ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में एक पत्रकार ने सोमवार को पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। व्यक्ति की पहचान शिवम बंसल बतायी जा रही है जो, ‘राजधानी आप तक’ पाक्षिक पत्रिका निकलता था।
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि पुलिस को शाम पांच बजकर 36 मिनट पर पालम गाँव के पुरान नगर से खुदकुशी के बारे में जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि 48 वर्षीय शिवम बंसल नामक शख्स अपने कमरे में बेडशीट के सहारे पंखे से लटका हुआ है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह ‘राजधानी आप तक’ पाक्षिक पत्रिका निकलता था और पालम में किराए के मकान में अकेले रहता था। पुलिस की क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर मौके की छानबीन की। पुलिस आगे की जांच कर रही है।