दिल्ली / न्यूज़ एंकर प्रिया जुनेजा ने फांसी लगाकर जान दी । उसने काफी मीडिया चैनल्स में नौकरी की थी। इधर नौकरी जाने से परेशान थीं और फिलहाल किसी यूट्यूब चैनल में काम कर रही थीं।
प्रिया ने कुछ दिन पहले कैलाश खेर का इंटरव्यू किया था कि सकारात्मक कैसे रहें। लॉक डाउन के बाद जो नया भारत बन रहा है वहां आदमी शोर करे तो ट्रोल होता है, ऐसे में वो चुपके से पलायन करना बेहतर समझ रहा है, संकेतों को समझिये और लोगों को बोलने का मौका दीजिये।
अभी कोई महिला लॉक डाउन के बुरे प्रभावों, अपनी गई हुई नौकरी और सरकार की नीतियों पर एक पोस्ट लिख दे, राक्षस आ जाएंगे उसको कोसने को, कुछ उसको वेश्या कहेंगे कुछ मोदी विरोधी कुछ देशद्रोही और कुछ पाकिस्तानी।
इस माहौल में अपने दिल की बात कहना भी खतरे से खाली नहीं जबकि सोशल मीडिया का संसार विशाल है और एक से एक शानदार लोगों से भरा हुआ। सुशांत सिंह भी ऐसे ही गया है, ये टीवी एंकर भी। चैनल वालों को रिया चक्रवर्ती से फुर्सत मिले तब तो अपने गिरेबान में झाँके और सोचे कि प्रिया जुनेजा ने खुदकुशी क्यों की।
अंबुज गुप्ता के वाल से साभार