पटना/ वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार नहीं रहे. उनकी मौत शनिवार को हार्ट अटैक से हुई. वे लगभग 56 वर्ष के थे. उन्होंने लम्बे समय तक दैनिक हिंदुस्तान, पटना में अपनी सेवाएँ दी थीं. पिछले वर्षों में ही उन्होंने रिटायर्मेंट ले लिया था. उनकी असामयिक मृत्यु पर पत्रकार जगत ने शोक व्यक्त किया है.
उनके मित्र बताते हैं कि संजय जी फिल्मों पर बहुत ही अच्छा लिखते थे, खासकर भोजपुरी फिल्मों पर उनकी पकड़ थी. वे शांत स्वभाव के थे और धीरे धीरे अपनी बात मुस्कुरा कर रखते थे .
मीडियामोरचा परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि.