छायांकन के दौरान डंफर ने कुचला
हाजीपुर। दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर आदित्य प्रकाश मंजन की आज सुबह मौत हो गई।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर एकारा गांव के पास छायांकन के दौरान दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर आदित्य प्रकाश मंजन की मौत हो गई है। सुबह में एकारा में कई गाड़ियों के आपस में लड़ने की सूचना पर छायाकार मंजन छायांकन के लिए वहां पहुंचे थे। इसी बीच एक डंफर गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। चालक और गाड़ी दोनों पकड़ा गया है।