पटना, मधुबनी और रोहतास में अंशकालिक संवाददाताओं की जरूरत, आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई
प्रसार भारती ने आकाशवाणी, पटना के लिए बिहार के तीन जिले पटना, मधुबनी और रोहतास में अंशकालिक संवाददाताओं के लिए आवेदन मांगे हैं।
अपने विज्ञापन में प्रसार भारती ने अनिवार्य योग्यताएं इस प्रकार बताई हैं -
1- इसके लिए पत्रकारिता या जनसंचार में स्नाकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा अथवा स्नातक के साथ पत्रकारिता में दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
2- आवेदक का निवास स्थान संबंधित जिला मुख्यालय में अथवा उसके दस किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए।
3- आवेदक केंद्र अथवा राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान का कर्मचारी न हो और न ही वह किसी राजनैतिक दल का सदस्य हो।
4- कम्प्यूटर व इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान हो।
5- इसके अतिरिक्त इच्छुक आवेदक के पास टेलीविजन कवरेज के लिए जरूरी कैमरा और उपकरण होने के साथ ही विजुअल कवरेज का अनुभव और कम्प्यूटर व वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
उम्र सीमा:
31 जुलाई 2023 को न्यूनतम आयु 24 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख – 31 जुलाई 2023
आवेदन पत्र और अन्य जानकारी समाचार सेवा प्रभाग (News Serviec Division) की वेबसाइट www.newsonair.gov.in के वैकेंसी सेक्शन और आकाशवाणी समाचार पटना के ट्विटर हैंडल @airnews_patna से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ - Vacancies | Prasar Bharati