इंदौर/ आज देश में पत्रकारों को जो जिम्मेदारी मिली है वह देश की सुरक्षा से कम नहीं है। आजादी दिलाने वाले महापुरुषों में जो प्रमुख्य व्यक्ति थे, वह सभी पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. उनमे एक नाम शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का भी था. जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए लेकिन आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक दंगे नहीं होने दिए। शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी के नाम से मध्य प्रदेश में संचालित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब का एक मात्र कार्य सामाजिक समरसता और समाज उत्थान के कार्य है। इस संगठन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारो की रक्षा का भी दायित्व प्रांतीय संगठन के माध्यम से प्रदेश में विरले पत्रकार साथी ही निर्वाहन कर रहे है। उपरोक्त विचार प्रांतीय अध्य्क्ष श्री संतोष गंगेले ने गत दिवस श्री खण्डेवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर धर्मशाला में प्रयास परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में कहें।
इस सम्मान समारोह में शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम से ऐसे वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया, जिन्होंने आज भी पत्रकारिता के मान सम्मान और स्वाभिमान को जीवित रखा है. वही, ऐसी महिलाएं / युवतियां भी सम्मानित हुई जो पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, बिंदास पत्रकारिता कर रही है । वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में पत्रकारिता कर रहे ,ऐसे युवा पत्रकारों का भी सम्मान किया गया, जिन्हें भविष्य में देश के बेहतरीन पत्रकारों के रूप में पहचाना जायेगा ।
प्रयास परिवार के संयोजक पं. आदित्य उपाध्याय ने बताया की इंदौर के खंडेलवाल ऑडिटोरियम में हुये गरिमामय अवार्ड के आयोजन में सैकड़ो पत्रकारों ने शिरकत की। जिसमे महिला पत्रकारों की उपस्थिति भी सरहनीय रही। अवार्ड के आयोजन में सोशल मिडिया के माध्यम से खबरों की सूचना, जानकारी आदान प्रदान करने वाले एडमिनो को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश दे मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अवर सचिव रहे डॉ भूपेंद्र गौतम ने प्रेस की पत्रकारिता पर पत्रकारों के त्याग और समाजसेवा की जमकर तारीफ की।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंदर तिवारी ने पत्रकारों की कलम और उसकी सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालो पर जबाब देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकार की कलम को हर जगह सम्मान मिलता है , भर्ष्टाचारी और स्वार्थी तत्व कभी भी ईमानदार पत्रकारों को खरीद नहीं सकें इसीलिए आज पत्रकारों को प्रजातंत्र में आजादी दी गई है।
बेस्ट एंकर का अवार्ड रेड 9 की वैशाली व्यास को दिया गया। इंदौर प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी को किया सम्मानित - आयोजन में इंदौर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का भी सम्मान किया गया । आयोजन में 25 वरिष्ठ पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित करने के साथ साथ 51 युवा,महिला और ट्रेनी पत्रकरो को भी सम्मान दिया गया। विमल गर्ग - दोपहर ,शैलेंद्र जोशी - दबंग दुनिया ,जितेंद्र सिंह यादव - यूनीवार्ता ,अजय जैन - स्वदेश ,अजय तिवारी - न्यूज़ टुडे ,विकास मिश्र - पत्रिका ,मनीष काले - एक्सपोज़ सिटी,अंकुर जायसवाल - प्रभातकिरण ,पंकज शर्मा - पीपुल्स समाचार ,रोहित मिश्रा - सहारा समय ,अशोक शर्मा - दबंग दुनिया,चन्दू जैन - वरिष्ठ फोटोग्राफर,रीना शर्मा - पत्रिका,धर्मेन्द्र शर्मा - एबीपी न्यूज़,हरीनारायण शर्मा - दैनिक भास्कर,तेजकुमार सेन - दबंग दुनिया ,प्रमोद दीक्षित - सहारा समय ,संदीप शर्मा - दैनिक भास्कर,प्रदीप मिश्रा - अग्निबाण ,प्रदीप मसीह - डिजियाना ,समीर खान - स्वराज एक्सप्रेस.