पत्रिका “आह्वान” का आयोजन
पटना। पत्रिका आह्वान के पांच साल पूरे होने के अवसर पर 30 मार्च को ‘लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका’ पर सेमिनार का आयोजन गांधी संग्रहालय पटना में किया जा रहा है।
पत्रिका के संपादक बीरेन्द्र कुमार यादव बताते हैं कि हालांकि कभी नियमित तो कभी अनियमित, लेकिन इसकी निरंतरा बनी रही। पांच वर्षों के संघर्ष और हर अंक के बाद मिलने वाली खुशी अद्भुत है। सोशल मीडिया में सक्रिय होने के बाद आह्वान के लिए पहले की तुलना में समय देने ज्यादा सुलभ हो गया है। अब तो सोशल मीडिया हमारी कार्ययोजना का हिस्सा हो गया है। फेसबुक पर ‘इलेक्शन अपडेट विद वीरेंद्र यादव’ और ‘वीरेंद्र यादव का बैठका’ के माध्यम से लगातार खबरों के साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं। उसी कोशिश के विस्तार के रूप में हम आगामी 30 मार्च को ‘लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका’ पर सेमिनार का आयोजन गांधी संग्रहालय पटना में कर रहे हैं। यह आयोजन दोपहर बाद 2.45 से होगा। इसमें आपकी उपस्थिति और सहभागिता अपेक्षित है।