दर्शकों के लिए निशुल्क होगा ऐप, क्षेत्रीय टीवी चैनल व न्यूज़ प्रतिष्ठान को मजबूत बनाने के लिए ऎप में विशेष योजना
उज्जैन/ नए साल के पहले दिन सच्चा दोस्त आईपीटीवी का ऐप हुआ लांच। न्यूज़, एंटरटेनमेंट, मूवी, म्यूजिक, इन्फॉर्मेशन, बिज़नेस, अध्यात्म, शैक्षणिक, लाइफस्टाइल से जुड़े फ्री टू एयर चैनल के साथ सच्चा दोस्त समूह के 9 चैनल का प्रसारण दर्शको के लिए किया जाएगा। एस डी आईपीटीवी के निर्देशक विशाल जैन ने बताया कि जहां ऐप दर्शकों के लिए निशुल्क रूप से "एफटीए" चैनल की सुविधा उपलब्ध करवाएगा वहीं पेड चैनल भी बेहद किफायती दर पर उपलब्ध करवाएंगे। श्री जैन के अनुसार यह सुविधा एंड्रॉइड मोबाइल के साथ ही एंड्रॉइड टीवी सेट पर भी आप देख सकेंगे वहीं आप नॉन एंड्रॉइड सेट के लिए हम अपने सहयोगी प्रतिष्ठान के साथ मिल कर एंड्रॉइड सेट टॉप बॉक्स लेकर आ रहे है जो कि जिससे नॉन एंड्रॉइड टीवी एंड्रॉइड में तब्दील हो जाएगा और दर्शक सस्ते दरों में पेड चैनल व निशुल्क रूप से फ्री टू एयर चैनल का आनंद ले पाएंगे।
श्री जैन ने आगे बताया कि हम क्षेत्रीय टीवी चैनल संचालको को किफायती दर पर आईपीटीवी पर चैनल का प्रसारण व उसका प्रचार प्रसार की सुविधा उपलब्ध करवाएगी वहीं प्रत्येक चैनल जो कि सच्चा दोस्त आईपीटीवी के सर्वर से प्रसारित होने वाले चैनल को चैनल सर्वर, प्ले आउट सॉफ्टवेयर, चैनल नाम वेबसाइट विथ टीवी स्क्रीन, चैनल का एक विशेष एप्पलीकेशन (एंड्रॉइड ऐप), टीवी को विभिन्न प्लेटफार्म पर दिखने के लिए एम्बेडेड कोड उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं चैनल का प्रसारण सच्चा दोस्त आईपीटीवी (ऐप), सच्चा दोस्त आईपीटीवी (वेब प्लेटफॉर्म), आईपीटीवी सेट टॉप बॉक्स, सच्चा दोस्त न्यूज़ पोर्टल (30+), सच्चा दोस्त न्यूज़ ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित होगा। श्री जैन के अनुसार जो न्यूज़ संस्थान 30 मिनिट से 2 घंटे का न्यूज़ प्रोग्राम का प्रसारण करना चाहते है तो उनके लिए भी सच्चा दोस्त द्वारा संचालित होने वाले न्यूज़ टीवी चैनल पर स्थान दिया जाएगा। जिसके लिए न्यूज़ प्रतिष्ठान को चैनल के साथ अनुबंध करना अनिवार्य होगा।