कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार चन्द्रदीप की अंग्रेजी पुस्तक ' कोरोना पेन्डेमिक डायमेंशन एण्ड पर्सपेक्टीभस का भी विमोचन
पटना/ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अपने आवास पर कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार चन्द्रदीप की अंग्रेजी पुस्तक ' कोरोना पेन्डेमिक : डाईमेशन्स एण्ड पर्सपेक्टीभस और कालेज की वार्षिक पत्रिका ' विमर्श ' के कोरोना विशेषांक का विमोचन किया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कालेज पत्रिका विमर्श के कोरोना विशेषांक के प्रकाशन के लिए प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य और कोरोना पर आधारित पुस्तक ' कोरोना पेन्डेमिक' के प्रकाशन के लिए प्रो. चन्द्रदीप को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक और पत्रिका वैश्विक महामारी कोरोना के विभिन्न आयामों का शोधपरक अध्ययन हैं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि इस में शामिल 25 शोध आलेखों में 15 शोध आलेख कालेज के शिक्षकों का है। पुस्तक कोरोना पेन्डेमिक, डाईमेशन्स एण्ड पर्सपेक्टीभस को प्रो. चन्द्रदीप ने अपने पिता प्रख्यात शिक्षाविद सांसद और बी एन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति स्वर्गीय प्रो. रमेंद्र कुमार यादव रवि और और अपनी माता स्वर्गीय डॉ. मीरा कुमार को समर्पित किया है, जिनकी मृत्यु इसी वर्ष कोरोना से हो गई थी।
महाविद्यालय की पत्रिका विमर्श के कोरोना विशेषांक में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली भाषा में कालेज के शिक्षकों, छात्र - छात्राओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा लिखित शोध आलेख, कविता, कहानी तथा संस्मरण को प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य, प्रो. जैनेन्द्र कुमार, पुस्तक और पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रो. कुमार चन्द्रदीप , नैक कोआर्डिनेटर प्रो. संतोष कुमार उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय की पत्रिका 'विमर्श' के सम्पादक मंडल के सदस्यों विशेष रूप से प्रो. मंगला रानी, प्रो. सफदर इमाम क़ादरी सहित अन्य सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण पत्रिका के प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।