महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में मना शिक्षक दिवस
मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की। कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा अतिथि प्राध्यापक डॉ. आयुष आनंद और डॉ. मयंक भारद्वाज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर शिक्षकों द्वारा पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन में विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में उसकी शिक्षा सबसे बड़ा सारथी है। शिक्षा की प्रारम्भिक शुरुआत घर अर्थात माता-पिता से होते हुए शिक्षकों से प्राप्त होते है। इसलिए जीवन में माता पिता और गुरुओं की जीवन में अद्वितीय भूमिका होती है। इसलिए माता-पिता और गुरुओं का सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है।
डॉ. झा ने कहा कि मीडिया उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन, सकारात्मक आदतें और निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी छात्र में विशेष प्रतिभा है तो उसके लिए मीडिया में अनेक अवसर है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी, फ़िल्म, एनिमेशन या कंटेंट राइटिंग का क्षेत्र हो, विभाग प्रतिभावन और लगनशील विद्यार्थी की पहचानकर उन्हें त्वरित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेगा।
डॉ. झा ने यह भी कहा कि अब विभाग में विद्यार्थियों के लिए कैमरा, कंप्यूटर सेटअप, एडिटिंग सेटअप उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही हाल ही में न्यूज़ रूम स्टूडियो और लैब की स्थापना की गई है, जहाँ एंकरिंग और पॉडकास्ट सम्बंधित वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा अतिथि प्राध्यापक डॉ. आयुष आनंद और डॉ. मयंक भारद्वाज ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किया और अनुशासित जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आशीष दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और बेहतर जीवन एवं करियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभाग के बीएजेएमसी, एमएजेएमसी और पीएचडी के विद्यार्थियों की उपथिति थी।
























