ब्लॉग 'ई जो है पॉलिटिक्स' के लिए दैनिक जागरण ने दिया सम्मान
पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ हिंदी पत्रकारों में शामिल व सम - सामयिक विषयों पर निरंतर लेखन कर रहे पत्रकार तारकेश कुमार ओझा को एक बार फिर दैनिक जागरण ने ' बेस्ट ब्लॉगर आफ द वीक घोषित किया है। उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित ब्लॉग ' ई जो है पॉलिटिक्स' के लिए दिया गया है।
इससे पहले भी ओझा को उनके बहुचर्चित ब्लॉग ' बबुआ से झुनझना महंगा ' के लिए यह सम्मान मिल चुका है।