राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान के समारोह में 328 इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मिला स्नातकोत्तर डिप्लोमा
विहार सरोवर स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) का हरा भरा परिसर गत 21 अगस्त को उस समय जीवंत हो उठा, जब संस्थान ने स्नातकोत्तर छात्रों को 17वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री एस.एम.त्रेहन, कार्यकारी अध्यक्ष, अवंता पॉवर एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं उपाध्यक्ष, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स लिमिटेड थे। इस वर्ष 4 स्नातकोत्तर बैचों - औद्योगिक इंजीनियरी, औद्योगिक प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन के कुल 328 छात्रों ने अपने डिप्लोमा सम्मानित अतिथि एवं प्रतिष्ठित गरिमापूर्ण व्यक्तित्वों, जिनमें श्री गौतम थापर, अध्यक्ष, नीटी शासी मंडल, डॉ. अमिताभ दे,
निदेशक, नीटी तथा संस्थान के प्रख्यात अल्युमनाई सहित शासी मंडल के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में प्राप्त किए।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमिताभ दे ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को अपनी वास्तविक परिसंपत्ति बताया जिनकी सफलता के पीछे मुख्य स्तंभ प्राध्यापक हैं। उन्होंने कहा कि नीटी के विद्यार्थी अपने मूल्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उन्हें विश्वास है कि ये विद्यार्थी न केवल नौकरी की तलाश में रहेंगे बल्कि वे नौकरी देने वाले भी बनेंगे।
अपने दीक्षांत भाषण में श्री एस.एम. त्रेहन ने स्नातक छात्रों को बधाई दी एवं उनके व्यावसायिक कैरियर हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि विद्यार्थी न सिर्फ प्रबंधक के रूप में अपना वैयक्तिक योगदान देंगे बल्कि एक लीडर बनकर बनकर भविष्य में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने औरों में उत्साह जगाने एवं प्रेरणा देने के महत्व का उल्लेख किया जो कि संस्थान में सशक्त प्रेरणा देने का कार्य कर सकता है। जैसा कि श्री त्रेहन ने छात्रों के समक्ष खड़ी चुनौतियों के विषय में बात की, उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि उनमें से प्रत्येक छात्र नेतृत्व के दुर्लभ ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाईयों को छुए। अंत में, उन्होंने सभी स्नातक विद्यार्थियों से अपने हृदय में जोश को बनाए रखने के लिए कहा ताकि उनके अंदर ऊर्जा उत्पन्न होती रहे तथा उत्साह बना रहे।
औद्योगिक इंजीनियरी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईई), औद्योगिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईएम), औद्योगिक सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईएसईएम) एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआईटीएम) के सर्वोत्तम छात्र हेतु चेयरमैन मैडल क्रमशः श्री शोभित कपूर, श्री सार्थक सिंधवानी, श्री सोम्यजुला भार्गव तथा श्री अमित सिंघल को प्रदान किया गया। सर्वोत्तम ऑल राउंडर का द एपीजे ट्रस्ट अवार्ड सुश्री अंकिता द्विवेदी को प्रदान किया गया। समारोह का समापन स्नातक बैच के सभी विद्यार्थियों की उपलब्धियों सहित खुशियाँ मनाने के साथ हुआ। संस्थान द्वारा उनमें भरे गए विश्वास के बल पर ये सर्वश्रेष्ठ उपलब्धकारी वास्तविक दुनियाँ में अपनी प्रतिभा के पंखों से उड़ान भरेंगे एवं अपने कार्यों से देश को गौरवान्वित करेंगे।