मुम्बई/ दुष्यंतकुमार स्मारक राष्ट्रीय पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल द्वारा प्रदान किए जाने वाले वार्षिक अलंकरण 2018 की घोषणा कर दी गई है. इस वर्ष 14 साहित्य मनिषियों को प्रदान किए जाने वाले अलंकरणों में राष्ट्रीय खाति के साहित्यकार पद्मश्री नरेन्द्र कोहली के साथ ही मुम्बई के रचनाधर्मी एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में महाप्रबंधक डॉ जवाहर कर्नावट को भी शामिल किया गया है. यह सम्मान डॉ कर्नावट को विगत 32 वर्षों में देश –विदेश में हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है.
संग्रहालय द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन 29 दिसम्बर 2018 को भोपाल में किया गया है. इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा.