वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पटना कमिटी की बैठक में निर्णय, समारोह की रूप रेखा तैयार
पटना। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पटना कमिटी 9 मार्च को सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करेगा। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) की पटना कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आज पटना सिटी में आयोजित इस बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पटना कमिटी के अध्यक्ष दीपक कुमार ने की। इस अवसर पर महफूज आलम एवं रजनीश (उपाध्यक्ष), शुभम कुमार (संयुक्त सचिव), दीपशिखा (कोषाध्यक्ष), विपिन (सचिव ), आदर्श (कार्यकारिणी सदस्य) और अमित खत्री (कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 मार्च को होने वाले सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम को भव्य और प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई।
आगामी कार्यों और वेब पत्रकारिता पर चर्चा
बैठक के दौरान वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन को अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा, “वेब पत्रकारिता में निरंतर बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में हमें अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। इस तरह की बैठकें न केवल संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक हैं, बल्कि पत्रकारिता के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने में भी मददगार साबित होती हैं।”
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने वेब पत्रकारिता को नई दिशा देने और डिजिटल मीडिया को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। संगठन के आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।