राजनामा.कॉम के संचालक-संपादक व पत्रकार हैं मुकेश
राजनामा.कॉम के संचालक-संपादक एवं जाने-माने पत्रकार मुकेश भारतीय अब झारखंड अंगेस्ट करप्शन के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी होगें।
इस आशय की जानकारी देते हुये के झारखंड अंगेस्ट करप्शन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव ने बताया कि श्री मुकेश भारतीय अपने अनुभवों-कार्यों से झारखंड अंगेस्ट करप्शन संगठन का मीडिया से बेहतर संबंध बनाने, संगठन विस्तार में मीडिया की प्रथमिकता तय करने एवं संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह करेगें।
उन्होनें कहा कि बदले परिवेश में संगठन झारखंड समेत समूचे देश में नई भूमिका का निर्वाह नये तेवर के साथ करने जा रही है। भ्रषटाचार के खिलाफ जंग जग तेज होगी और व्यवस्था को अंतिम व्यक्ति तक लाने की दिशा में निर्णायक लड़ाई छेड़ी जाएगी।
एक जनहित याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को उनके कुनबा समेत जेल की हवा खिलाने वाले दुर्गा उरांव ने कहा कि वे अब किसी भी दलीय या गैरदलीय राजनीति में कभी शामिल नहीं होगें और अपनी पूरी उर्जा समाज सेवा को अर्पित रखेगें। अभी भ्रष्टाचार को लेकर कई मोर्चों पर संघर्ष जारी है। उसे और तेज करने की जरुरत है।