नेल्सन कला सोसायटी की ओर से यह सम्मान भारतीय ग्राम्य समाज के यथार्थ और लोक-जीवन पर केंद्रित रचनात्मक लेखन और अबाध क्रियाशालता के लिए दिया जा रहा है
भिलाई । सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री जे. एम. नेल्सन द्वारा स्थापित नेल्सन कला सोसायटी की ओर से प्रतिवर्ष दिया जानेवाला प्रतिष्ठित मुंशी प्रेमचंद सम्मान-2015 हिंदी के सुपरिचित कवि, निबंधकार जयप्रकाश मानस को दिया जायेगा । यह सम्मान पिछले 20 वर्षों से लगातार भारतीय ग्राम्य समाज के यथार्थ और लोक-जीवन पर केंद्रित रचनात्मक लेखन और अबाध क्रियाशालता के लिए दिया जा रहा है । श्री मानस की अब तक 15 से अधिक कृतियाँ प्रकाशित, पुरस्कृत हो चुकी हैं जिनमें कविता, ललित निबंध, समीक्षा और लोक आधारित प्रमुख हैं ।
श्री मानस को यह सम्मान 31 जुलाई के दिन प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा । सम्मान स्वरूप उन्हें 11,000 की राशि, श्री नेल्सन द्वारा निर्मित प्रेमचंद की आवक्ष प्रतिमा, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किये जायेंगे । इस अवसर पर ‘प्रेमचंद और भारतीयता’ पर एंक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है ।
सम्मान चयन समिति के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री जे. नेल्सन, संयोजक डॉ. रजनी नेल्सन, डॉ. सुधीर शर्मा और प्रशांत कानस्कर थे ।
2008 से पद्मश्री जे. मार्टिन नेल्सन के संयोजन में प्रतिवर्ष दिया जाना वाला यह बहुचर्चित सम्मान अब तक कथाकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, कथाकार-कवि उदयप्रकाश, कथाकार शंशाक, वरिष्ठ रचनाकार डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ ग्राम्य पत्रकार प्रशांत कानस्कर, वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी लेखक व भाषाविद् डॉ. पालेश्वर शर्मा को दिया जा चुका है।
नेल्सन कला सोसायटी, भिलाई के प्रवक्ता पी. कानस्कर द्वारा जारी विज्ञप्ति । मो.-07587796505